Search

धनबाद : झरिया में बाबा श्याम को 9 निशान अर्पण

Dhanbad : झरिया श्याम परिवार ने श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा 26 अगस्त को निकाली और बाबा श्याम को 9 निशान अर्पण किया. जजमान अमित चोखानी रहे. श्री चोखानी ने बताया कि 152 वां दिन पूरा हुआ. पूजन के बाद दो निशान हनुमानजी और 9 निशान श्याम बाबा को अर्पण किया गया. उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के भक्तों की भक्ति ही है, जो प्रतिदिन बाबा के मंदिर में निशान अर्पण कर रहे हैं. झरिया, धनबाद के श्याम भक्त महिलाएं एवं बच्चे झूमते - गाते पदयात्रा कर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई. पूरा झरिया बाबा के जयकारे से गूंज उठा. हर तरफ जय जय श्री श्याम, जय श्री श्याम ने नारे लगे. यह भी पढ़ें : आईआईटी-आईएसएम">https://lagatar.in/dhanbad-on-the-second-day-in-iit-ism-students-are-trying-to-find-solutions-to-their-problems/">आईआईटी-आईएसएम

में दूसरे दिन भी समस्याओं का हल ढूंढने में जुटे स्टूडेंट्स [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp