Search

धनबाद : अधिकारी निडर रहें, ईमानदारी से करें कार्य -सिंह

Dhanbad: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOI)  की नई टीम का अभिनंदन समारोह  30 जनवरी को कोयला नगर स्थित समुदायिक भवन में हुआ. जिसमें  नई टीम ने जोश, उत्साह व जुझारू तेवर के साथ काम करने का वादा किया.

एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा

CMOI के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि अच्छी टीम चुन कर आई हैं, जिसमे पुराने चेहरे भी हैं और नए लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि सभी लोग एक टीम भाव से अधिकारियों के कल्याण के लिए, उनकी सुविधाओं के लिए उचित प्लेटफार्म पर बातों को रखेंगे और उसे लागू करवाएंगे. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की एचआर पॉलिसी लागू कराना, कोयला अधिकारियों के आवासों की अविलंब मरम्मत, मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर ढंग से लागू करना, साथ ही कैशलेस व्यवस्था लागू करना, उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में निडर होकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करें, एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा.

एकता में ही बल है: चक्रवर्ती 

CMOI के महासचिव एन. चक्रवर्ती ने कहा कि एकता में ही बल है और अगर अधिकारी एकता बनाने में सफल रहें, तो कभी भी कहीं, कोई परेशानी नहीं आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी समस्याओं का कोई न कोई समाधान होता है और हम लोग चाहेंगे कि अधिकारियों की हर एक समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो.

समस्या से समझौता नहीं किया : पांडेय

CMOI के पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध पांडेय ने कहा कि पीआरपी को लागू कराने में एसोसिएशन की बड़ी भूमिका है. यह बात अलग है कि नीतिगत निर्णय 2007 में ही गया था, लेकिन इसे लागू कराने में काफी संघर्ष करना पड़ा. अब जा कर यह लागू हुआ है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने किसी भी समस्या से समझौता नहीं किया है.

चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करें : डी. के सिंह

CMOI के पूर्व महासचिव डॉ डी. के सिंह ने कहा कि बीसीसीएल में चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना प्राथमिकता होनी चाहिए . मरीजों के रेफर होने में परेशानियां हैं. उन परेशानियों को चिन्हित कर दूर करने की कोशिश होनी चाहिए . CMOI के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष समेत 8 पदों के लिए 21 जनवरी को बीसीसीएल मुख्यालय ,कोयला भवन में वोटिंग हुई थी. जिसमें कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे. अरुण सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए. महासचिव के पद पर एन चक्रवर्ती ने बाजी मारी. कोषाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार मिश्रा को जीत मिली. यह भी पढें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-congress-in-charge-avinash-pandey-took-feedback-from-district-presidents/">झारखंड

कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने जिला अध्यक्षों से ली फीडबैक   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp