ओमीक्रॉन से बचाव के लिए धनबाद अलर्ट पर

Dhanbad : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार अलर्ट पर है. धनबाद सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम किशोर कांत ने बताया कि इस नए वैरिएंट को लेकर धनबाद अलर्ट पर है. विदशों से धनबाद आए लोगों की निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में अब तक विभिन्न क्षेत्रों से आए 185 लोगों पर निगरानी रख कर उन सभी की जांच की गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए. साथ ही दूसरे राज्यों से भी आए लोगों की जांच की जा रही है.रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड से लेकर विभिन्न जगहों पर लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना है. स्वास्थ्य कर्मी हर पंचायत के हर गांव में घर घर सभी को वैक्सीन के साथ बचाव संबंधी जानकारी भी दे रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की भी जांच की जा रही है, जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान कर उसे वहीं रोका जा सके. वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सरकार आपके द्वार में एक अलग से स्टॉल बनाकर लोगों को वैक्सीन देने का भी अभियान चलाया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि धनबाद के लिए राहत की बात है कि ओमीक्रॉन का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पहले की भांति सेनीटाइजर, मास्क का उपयोग कर ही इस खतरे से बचा जा सकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment