Search

धनबाद : धनतेरस पर सोने-चांदी के साथ झाड़ू का भी बोलबाला

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) दिवाली में धनतेरस पर देवों के कोषाध्यक्ष कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन चिकित्सा के देवता धन्वंतरि को भी पूजा जाता है. इसीलिए सोने, चांदी और बर्तन खरीद कर लक्ष्मी का आह्वान किया जाता है, जबकि झाड़ू से दरिद्रता को मार भगाने का रिवाज है. हर वर्ष इस त्योहार में कीमती बर्तन व आभूषणों के साथ झाड़ू का भी महत्व बढ़ जाता है. लोग बाजार में झाड़ू खरीदने के लिए कतार में खड़े मिलते हैं.

  पुराने कर्ज से मिलता है छुटकारा: राकेश कुमार पांडेय

[caption id="attachment_452075" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/rakesh-pandey-300x289.jpeg"

alt="" width="300" height="289" /> पंडित राकेश कुमार पांडेय[/caption] पंडित राकेश कुमार पांडेय कहते हैं कि धनतेरस खरीदने से घर में सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है. धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. बर्तन, सोने, चांदी खरीदने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है परंतु झाड़ू का भी विशेष महत्व है. इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी घर छोड़कर नहीं जाती हैं. मान्यता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से पुराने कर्जों से छुटकारा मिलता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. झाड़ू घर में पसरी दरिद्रता को दूर करती है. साफ-सफाई से धन की देवी लक्ष्मी भी आकर्षित होती है. .यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-three-bullets-fired-at-a-young-man-in-matkuria-referred-to-durgapur-in-critical-condition/">नबाद:

मटकुरिया में युवक को मारी तीन गोली, गंभीर अवस्था में दुर्गापुर रेफर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp