Search

दिल्ली धमाके के बाद धनबाद हाई अलर्ट पर, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में RPF का सघन सर्च ऑपरेशन

Dhanbad :  दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद धनबाद में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को धनबाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने रेलवे स्टेशन परिसर और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया गया.

 

​डॉग स्क्वॉड (खोजी कुत्तों) की मदद से यह विशेष अभियान चलाया. आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ सभी आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की. इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु ,व्यक्ति और भीड़-भाड़ वाले कोचों पर विशेष ध्यान दिया गया.

 

Uploaded Image

​आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक सुरक्षा अभियान को लेकर यात्रियों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. एक यात्री ने कहा कि दिल्ली में हुआ धमाका एक दुखद घटना है. इसके बाद से मन में थोड़ी चिंता थी. लेकिन आरपीएफ द्वारा की जा रही इस सघन चेकिंग से हम अपने आप को बेहद सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. यह कदम सराहनीय है और इससे सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ता है.

 

​दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर धनबाद जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी तीनों पूरी तरह मुस्तैद हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. अधिकारियों ने यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत आरपीएफ या रेलकर्मियों को देने की अपील की है.

Uploaded Image

 

इस संबंध में सीटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार रात से ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है . जिसमें मोटर व्हीकल, होटल, लॉज और अन्य संवेदनशील स्थलों पर जांच की जा रही है. यही नहीं बाहर से आने वाले यात्रियों की भी नियमों के तहत जांच की जा रही है.

 

ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और सरकार के निर्देशों का अनुपालन कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में हुई घटना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है और हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp