- रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बढ़ाई गई सुरक्षा
Dhanbad : दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाके के बाद झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी कड़ी में धनबाद में भी पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान जिलेभर के सभी थाना और ओपी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से जांच अभियान में जुटे रहे. प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की.
चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उनके पहचान पत्रों की जांच भी की गई. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

जीआरपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम स्टेशन परिसर में यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच कर रही है. बस स्टैंड पर भी यात्रियों के बैग और लगेज की जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
धनबाद के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पश्चिम बंगाल समेत अन्य जिलों की सीमाओं से आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा शहर के होटल और लॉजों में भी जांच अभियान चलाया गया.
इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली की घटना को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पुलिस ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर देने को कहा गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment