Nirsa : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-three-colleges-ready-but-waiting-for-governments-green-signal-no-enrollment-this-year-too/">(Dhanbad)
जिले के निरसा स्थित नेहरू रोड में में राधा-कृष्ण की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की गई है. यहां चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से भगवान कृष्ण के जन्म के आध्यात्मिक रहस्य का अलौकिक दर्शन कराया गया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन 18 अगस्त की देर शाम मुख्य अतिथि मैथन थर्मल पावर के सिविल इंजीनियर अंजनी कुमार दुबे, डीडीएम अभय श्रीवास्तव, हाइडल चीफ इंजीनियर प्रदीप विश्वकर्मा व चीफ कमांडेंट ने संयुक्त रूप से किया. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मैथन शाखा की संचालिका दीदी बीके अर्चना ने आध्यात्मिक प्रदर्शनी का महत्व समझाया. कहा कि किसी भी त्योहार को मनाने के लिए स्वच्छ मन का होना बहुत जरूरी है. मौके पर डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. मानसी, डॉ. संजय, ब्रह्माकुमारी रीता, रीमा, योगेंद्र भाई, मुकेश पांडेय, रघुवर आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/elementary-education-committee-meeting-tomorrow-to-consider-recognition-of-private-schools-of-dhanbad/">धनबाद
के निजी स्कूलों की मान्यता पर विचार को प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक कल [wpse_comments_template]
धनबाद : जन्माष्टमी पर ब्रह्माकुमारियों ने लगाई राधा-कृष्ण की चित्र प्रदर्शनी

Leave a Comment