केंद्राधीक्षकों को एनटीए की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
Dhanbad : देश के मेडिकल कॉलेजों नामांकन के लिए NEET परीक्षा 4 मई को होगी. परीक्षा को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे, पानी, बिजली व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें. एनटीए की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने का भी निर्देश दिया.
अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. प्रवेश के समय पुरुष और महिला परीक्षार्थियों की सघन जांच की जाएगी. केंद्रों पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी अजित कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा, एनटीए सिटी कोऑर्डिनेटर शैलेन्द्र शर्मा और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पूर्व कर्नल ने पीएम से मांगी सेना में दोबारा बहाली की अनुमति