Dhanbad : राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार से शुरू आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत धनबाद की अरलगड़िया पंचायत में शिविर लगाया गया. शिविर में ऑन स्पॉट लोगों की समस्याओं का निबटारा किया गया. छात्र-छात्राओं को जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया. पंचायत के विशेश्वर महतो की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह सुबह में शिविर में पहुंची और जन्म, जाति, आवासीय व आय प्रमाणपत्र के लिए जरूरी कागजात के साथ आवेदन जमा किया. करीब 1 घंटा में उसका जन्म प्रमाणपत्र निर्गत हो गया. पुटकी के सीओ विकास आनंद ने उसे प्रमाणपत्र सौंपा. ऑन स्पॉट प्रमाणपत्र मिलने पर लाभुक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया.
टुंडी के बरवाटांड़ में छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
टुंडी प्रखंड की बरवाटांड़ पंचायत में लगे शिविर में दर्जनों छात्र-छात्राओं को ऑन स्पॉट जाति प्रमाणपत्र निर्गत किया गया. वहीं, कई छात्राओं के बीच साइकिल का भी वितरण किया गया. दर्जनों लाभुकों को पेंशन की भी स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही मनरेगा कार्ड, पहचान पत्र आदि का वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें : नाभि खिसकने की समस्या से परेशान हैं, तो ये योग करेंगे मदद : जगदीश सिंह
[wpse_comments_template]