Search

धनबाद : शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं ने दिया गुरु को सम्मान

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) द स्कॉलर्स इंस्टीट्यूट एसएसएलएनटी रोड़ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके मार्ग पर चलने का प्रण लेकर की गई. कार्यक्रम में द स्कॉलर्स इंस्टीट्यूट धनबाद के संस्थापक अभिषेक पाल, निदेशक दिलीप एवं शिक्षक रविंद्र विश्वकर्मा, अमर कुमार, विवेक कुमार, गोपी, आर्या अविनाश, राहुल, अभिषेक, शुभाशीष सर सहित वसीम, सुनीता सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे.

     गोमो के स्कूल में शिक्षक दिवस पर समारोह

[caption id="attachment_411198" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/gomo-teacher-300x143.jpeg"

alt="" width="300" height="143" /> डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि देते शिक्षक-शिक्षिका व छात्र[/caption] Topchachi: तोपचाची (Topchachi) सोमवार 5 सितंबर को जगलाल हरिजन मध्य  विद्यालय गोमो  में शिक्षक दिवस पर समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर शिक्षक, एवं छात्र छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापक मो नेसार अंसारी सहित सभी शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के बारे बच्चों को जानकारी दी. विद्यालय के  छात्र छात्राओं ने कई  कार्यक्रम प्रस्तुत किये. शिक्षकों को उपहार दे कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यालय की वरीय  शिक्षिका सरोज कुमारी, उषा कुमारी,  सावित्रि  कुमारी, राधा कुमारी, प्रभारी मो निसार, पूनम, सीमा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पायल देवी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/roads-became-ponds-due-to-rain-in-dhanbad-electricity-disappeared/">धनबाद

में बारिश से तालाब बन गई सड़कें, बिजली हुई गायब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp