Dhanbad : मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की 31 वीं पुण्यतिथि 15 जून को कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ के मुख्यालय में मनाई जाएगी. पुण्यतिथि पर जगह-जगह पेड़ लगाए जाएंगे. रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया है. कार्यक्रम को लेकर रागिनी सिंह, जनता मजदूर संघ के महासचिव और स्व. सिंह के पुत्र मनीष सिंह तत्पर हैं. संघ के अनुसार कतरास मोड़ स्थित स्व. की आदमकद प्रतिमा पर जिले के मजदूर और कोयलांचल के प्रमुख नेता श्रधांजलि देंगे. सूर्यदेव सिंह 1977 में पहली बार झरिया से MLA चुने गए थे. वे अनेक बार झरिया से MLA रहें. यह भी पढ़ें : देवघऱ">https://lagatar.in/deoghal-kiran-kumari-became-the-zilla-parishad-president/">देवघऱ
जिला परिषद् अध्यक्ष बनीं किरण कुमारी [wpse_comments_template]
धनबाद : सूर्यदेव सिंह की 31 वीं पुण्यतिथि 15 को, रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Comment