Dhanbad : बाघमारा प्रखंड स्थित बागदाहा पंचायत के ग्रामीण इन दिनों जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी से काफी परेशान हैं. इस सिलसिलें में शुक्रवार को ग्रामीण समाहरणालय में उपायुक्त संदीप सिंह से मिले और अपनी समस्याएं बतायी. ग्रामीणों की बातें सुन उपायुक्त श्री सिंह ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें –मनोहरपुर: पांच सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों ने चिड़िया में किया सेल कार्यालय का घेराव
दुकानदार चावल वितरण में करते हैं कटौती
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पीडीएस दुकानदार चावल वितरण में कटौती करते हैं. खाताधारियों को प्रति माह एक किलो चावल कम दिया जा रहा है. बताया गया कि बागदाहा पंचायत क्षेत्र में चार जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं. कमोवेश सभी दुकानदार मनमानी करते हैं. खाताधारी जब इसका विरोध करते हैं तो पीडीएस दुकानदार के द्वारा कार्ड रद्द करने की धमकी दी जाती है. कोई कार्डधारी अगर किसी कारण से राशन नहीं ले पाता है तो उसे अगले माह में पिछले महीने का राशन नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि नियमित रूप से लाभुकों को केरोसिन तेल भी नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों ने इस मामले में उपायुक्त से उचित कार्रवाई करने की मांग की है.