Search

धनबाद : मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस ने स्थगित कराया धरना

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 जुलाई को संयुक्त मोर्चा और रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले DGMS कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जा रहा था.  परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धनबाद आगमन के कारण पुलिस ने धरना स्थगित करा दिया. धरना धीरज कुमार नोनिया की मौत मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिया जा रहा था. मौत धनबद के सिजुआ क्षेत्र अंतर्गत सेन्द्रा बाँसजोड़ा स्थित X पेच माइंस में 2 मई को वॉल्वो की चपेट में आने से  हुई थी. जांच में डीजीएमएस, बीसीसीएल और स्थानीय प्रशासन की ज्वाइंट वेंचर आउट सोर्सिंग प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए संयुक्त मोर्चा और रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन शुरू किया है. 30 जून को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर न्याय मार्च किया गया था.  4 जुलाई को DGMS कार्यालय के समक्ष धरना देने का कार्यक्रम था. धरना स्थल पर मौजूद संतोष कुशवाहा ने कहा कि एक नौजवान लड़का की मौत सिस्टम की लापरवाही के कारण माइंस के अंदर हो गई, जिसके सैकड़ों प्रत्क्षयदर्शी गवाह हैं, दर्जनों सबूत हैं. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि  4 जुलाई को डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के धनबाद आगमन के कारण पुलिस ने धरना स्थगित करने पर मजबूर कर दिया.  अब डीजीएमएस कार्यालय के अधिकारियों से वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-movement-continues-after-death-in-the-grip-of-highway-transport-of-mpl-stalled/">धनबाद:

हाइवा की चपेट में मौत के बाद आंदोलन जारी, एमपीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp