Dhanbad : झारखंड राज्य पोषण सखी संघ ने धनबाद (Dhanbad) के रणधीर वर्मा चौक पर 5 मई को दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. धनबाद जिले की पोषण सखियों ने सरकार से चयन मुक्त पत्र वापस लेने व बाकया मानदेय का भुगतान जल्द करने की मांग की. संघ की प्रदेश अध्यक्ष सोनी पासवान ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण 6 जिलों की 10 हजार 388 पोषण सखियां आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. राज्य सरकार ने उन्हें 24 मार्च को सेवा मुक्ति का पत्र थमा दिया है. पूछने पर जवाब मिला कि केंद्र सरकार ने ही अंशदान बंद कर दिया है.
पोषण सखी संघ की प्रदेश सलाहकार रुबिया खातून ने कहा कि सरकार सेवा मुक्ति पत्र जल्द वापस लेते हुए सभी सखी बहनों को दोबारा नियुक्ति पत्र दे. साथ ही बकाए मानदेय का भुगतान भी तुरंत किया जाए. ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. धरना पर संघ की सचिव रजनी कुमार, महासचिव प्रमीला कुमारी समेत सैकड़ों सखियां बैठी हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : रंगदारी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यवसायी