Search

धनबादः हड़ताल की पूर्व संध्या संयुक्त मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ गरजे मजदूर संगठन

Dhanbad : श्रमिक संगठनों के संयुक्त मंच ने केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. हड़ताल से पूर्व संध्या (मंगलवार) पर संयुक्त मोर्चा ने धनबाद में मशाल जुलूस निकाला. जुलूस जिला परिषद कार्यालय से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा जहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया. जुलूस में बीमा कर्मचारी संघ, सीटू, सीपीआई और अन्य वामपंथी संगठनों के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए.

 जुलूस का नेतृत्व सीटू नेता रामकृष्ण पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि देशभर के कोयला क्षेत्रों में सक्रिय मजदूर यूनियनें केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट हैं.हड़ताल की प्रमुख मांगों में चारों नए श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) को रद्द करना, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, महंगाई पर रोक, आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाना और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक शामिल हैं.नेताओं ने कहा कि यह हड़ताल केवल मजदूरों की नहीं बल्कि आम जनता के अधिकारों की भी लड़ाई है जिसे जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा.

Follow us on WhatsApp