सभी लोगों से जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील
Dhanbad : विप्र सेना के तीसरे स्थापना दिवस पर बुधवार 19 जुलाई को कोलाकुसुमा में महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष नीतू तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि आज बिगड़ते पर्यावरण संतुलन का जिम्मेवार हम सब ही हैं. इसलिएल पर्यावरम संरक्षण हमसब की जिम्मेवारी है. कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधा लगाना चाहिए. इस अवसर पर भारती दुबे, आशा झा, उमा पांडे, तृषा, रंजू, प्रतिमा, श्वेता, आशा, अंबरीश, अभय, गोविंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-rugda-famous-as-vegetarian-mutton-reached-dhanbad-with-monsoon/">यहभी पढ़ें : धनबाद : मानसून के साथ धनबाद पहुंचा ‘शाकाहारी मटन’ के नाम से मशहूर ‘रुगड़ा’ [wpse_comments_template]
Leave a Comment