Search

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा कोयलांचल

  • सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
  • हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा कोयलांचल

Dhanbad :  सावन की अंतिम सोमवारी पर झारखंड के सभी शिवालयों में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली. वहीं धनबाद समेत पूरे कोयलांचल में भी अंतिम सोमवारी पर अनुपम दृश्य देखने को मिला. सुबह होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्थानीय शिवालयों की ओर उमड़ पड़ी. भक्तों ने दूध, दही, गंगाजल, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की.

Uploaded Image

 

शहर के अलखडीहा धाम, भुइफोड़ मंदिर, खड़ेश्वरी मंदिर, त्रिमूर्ति मंदिर और सर्वेश्वरी आश्रम सहित अन्य प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं. मंदिर परिसरों में 'हर-हर महादेव' और 'बोल बम' के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरे इलाके का वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक हो गया. 

Uploaded Image

 

अलखडीहा धाम में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई, जहां बलियापुर, घनुवाडीह, तीसरा, लोदना सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित दर्शन को पहुंचे.  इस अवसर पर धीरेंद्रपुरम, हीरापुर, राजगंज, कतरास, बाघमारा, झरिया, फुसबंगला, जामाडोबा, डिगवाडीह, सुदामडीह, पाथरडीह, गौशाला और सिंदरी सहित पूरे जिले के शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. 

 

अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.  महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई थी. मंदिर प्रबंधन लगातार लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा. सावन की अंतिम सोमवारी ने धनबाद को श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म के रंगों में सराबोर कर दिया. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp