Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने जिले के 74 निजी स्कूलों से फीस स्ट्रक्चर औऱ ऑडिट रिपोर्ट मांगी थी, अभिभावकों ने हंगामा भी किया था. डीएसई कार्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर निजी स्कूल के सभी प्राचार्यो के साथ बैठक भी हुई थी. उसके बाद डीएसई ने 74 स्कूलों से 20 अप्रैल तक फीस स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट की मांग की थी.
परंतु सिर्फ 34 निजी स्कूलों ने अभी तक स्ट्रक्चर औऱ ऑडिट रिपोर्ट जमा की है. निजी स्कूलों ने सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर पिछले 3 वर्षों में फीस स्ट्रक्चर बढ़ाया है. कोरोना काल के अगले सत्र 2021-22 में ही स्कूलों ने वार्षिक शुल्क वसूलना शुरू कर दिया. मासिक शुल्क में भी लगातार 3 वर्षों तक बढ़ोतरी कर दी. निजी स्कूलों की ओर से डीएसई कार्यालय में सौंपी गई फीस स्ट्रक्चर से संबंधित जानकारी और ऑडिट रिपोर्ट से यह बात सामने आई है.
बता दें कि कोरोना काल के 2 साल तक अभिभावकों पर बोझ नहीं डालने का राज्य सरकार ने खास आदेश दिया था. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने कहा कि 74 में 34 ने फीस स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट जमा कर दी है. कहा कि एक बार फिर रिमाइंडर किया जाएगा. जो निजी स्कूल सरकार के आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनकी रिपोर्ट जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखी जाएगी. समिति स्कूलों पर कार्रवाई का फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : अध्यक्ष राजेश जायसवाल बने लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन
[wpse_comments_template]