Search

धनबाद : बिजली-पानी के बहाने भाजपाई सड़क पर कर रहे नौटंकी- ब्रजेंद्र सिंह

Dhanbad : पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि व कमर तोड़ महंगाई के विरोध में 29 अप्रैल को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300003&action=edit">(Dhanbad)

जिला कांग्रेस की हल्‍लाबोल बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड में बिजली-पानी संकट के नाम पर भाजपाई सड़कों पर नौटंकी कर रहे हैं. राज्य के खिलाफ उनका आंदोलन हास्यास्पद है. क्‍योंकि यह सबको पता है कि झारखंड को बिजली देने वाली डीवीसी केंद्र सरकार के अधीन है. उन्‍होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में डीवीसी का सरकार पर बड़ी राशि का बकाया हो गया था. जिसका खामियाजा हेमंत सोरेन सरकार को भुगतना पड़ रहा है. हेमंत सरकार पिछला बकाया चुकाने में परेशान  है. वहीं, हर वर्ग को योजनाओं का लाभ भी दे रही है.

मोदी सरकार ने घरों का बजट बिगाड़ा

ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोईगैस व खाद्य सामग्रि‍यों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों की कमर ही तोड़ दी है. पीएम मोदी ने लोगों को धोखा दिया है. देश को ठगने का काम किया है. जनता पर महंगाई का बोझ लादकर घरों का बजट बिगाड़ दिया है. दरअसल, सरकार "जनता का मुंडन करो, खजाना भरो" की नीति‍ पर चल रही है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की. साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि पेट्रोल-डीजल की दाम और महंगाई पर जल्‍द अंकुश नहीं लगा, तो कांग्रेस सड़क से ससंद भवन तक "हल्ला बोल" आंदालन करेगी. बैठक में  कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, योगेंद्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, मनोज सिंह, कुमार गौरव, पप्पू तिवारी, संतोष राय, कामता पासवान, रमेश राय, अरविंद सैनी आ‍दि‍ मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299928&action=edit">धनबाद:

चैम्बर के अध्यक्ष ने मंत्री से लगाई गुहार- गया पुल अंडरपास निर्माण में करें पहल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp