Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने बाघमारा प्रखंड की जोगिडीह बस्ती में रहने वाली महिला रश्मि रानी की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लिया. उन्होंने शुक्रवार को सिविल सर्जन व चिकित्सकों की टीम को महिला के घर भेजकर समस्या का समाधान कराया. महिला ने डीसी को बताया था कि वह अपने नवजात बच्चे को पोलियो का टीका दिलाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. लेकिन वहां की एएनएम ने वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर लगातार दो सप्ताह तक उन्हें वापस लौटा दिया.
इसकी जानकारी मिलते ही डीसी ने सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. सिविल सर्जन स्वयं बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी और मेडिकल टीम के साथ महिला के घर पहुंचे. उन्होंने महिला से पूरी जानकारी ली और नवजात को पोलियो का टीका दिलाने की व्यवस्था की. उन्होंने बाघमारा के एमओआईसी, सहिया व एएनएम को निर्देश दिया कि क्षेत्र में टीकाकरण के योग्य बच्चों की सूची बनाकर नियमित रूप से गणना करें और पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में किसी को परेशानी न हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment