लूटपाट का सामान टेंपो में लादकर ले भागे
लूटे गए सामान की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. दोनों कर्मियों ने किसी तरह बंधन से मुक्त होकर सुबह घटना की जानकारी बिजली विभाग के कनीय अभियंता और जोड़ापोखर थाना पुलिस को दी. जोड़ापोखर पुलिस के गश्ती दल में तैनात एएसआई मनी उरांव, हवलदार गोधल कुजूर तथा सिपाही शैलेश कुमार रजक ने घटना स्थल पर मामले की जांच की. सूचना जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह को दी. टेंपो में लदी बैटरी का पानी रास्ते में गिरा पाया गया. उसी के आधार पर पीछा करते हुए ऊपर कुल्ली, धोबी मोहल्ला में बैटरी सहित मालवाहक टेंपो को जब्त कर लिया गया. उसी स्थल पर लूटपाट के सामान के साथ शाहबाज आलम को धर दबोचा. जोड़ापोखर कांड संख्या 248/2021 धारा 395 के तहत अन्य अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान बैटरी लदी मारुति 800 भी जब्त की गई, जिसमें 3 बैटरी रखी थी. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजदेव सिंह, ए एस आई सुमन कुमार सिंह, ए एस आई मनी उरांव, ए एस आई शोमा उरांव, अंगरक्षक मुकेश कुमार, मनोज लकड़ा, हवलदार गोधल कुजूर तथा शैलेश कुमार रजक शामिल थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtaras-daughter-anjana-kumari-waved-the-flag/">जामताड़ाकी बेटी अंजना कुमारी ने लहराया परचम [wpse_comments_template]
Leave a Comment