Search

धनबाद: तेतुलमारी के बेलदारी बस्ती में एक शव बरामद, जांच जारी

Dhanbad: जिले के तेतुलमारी उत्खनन परियोजना के बेलदारी बस्ती में एक अधेड़ पुरुष का शव मिला है. बेलदारी बस्ती में काली मंदिर से करीब साढे तीन सौ फीट नीचे अवैध कोयला खनन स्थल है. बुधवार को 55 वर्षीय अधेड़ पुरुष का शव पाया गया. उसके मुंह पर चोट के निशान थे. हाथ और पैर मुड़ा हुआ था. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और परियोजना पदाधिकारी के अलावा सीआईएसफ पहूंची और तहकीकात किया. लोगों का कहना है कि कुछ लोग उक्त स्थान पर अवैध कोयला खनन करने के लिए गये थे. शव को देखकर वे वापस लौट गये और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. सूचना फैलने के बाद लोगों की भीड़ पहुंच गयी. कुछ लोगों का कहना है कि हत्यारों ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव यहां लाकर फेंक दिया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-killed-in-road-accident/17412/">धनबाद

में रफ्तार का कहरः सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

लोगों ने घटना की निंदा की

इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कुछ लोगों ने घटना की जानकारी दी. तब घटना स्थल पर चारों ओर तार से घेराबंदी कर दिया गया. अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि मृतक का शव जिस स्थान पर पाया गया है वहां किसी तरह का निशान नहीं मिला है. अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-criminal-absconded-with-rs-3-60-lakh-from-the-vehicle-of-businessman-who-came-to-the-temple/17113/">धनबाद:

अपराधी मंदिर आये व्यवसायी के वाहन से 3.60 लाख रुपये लेकर हुए फरार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp