Search

धनबाद : खड़ी बस में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल

Dhanbad : पाथरडीह थाना क्षेत्र के झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग पर एक कार ने खड़ी बस में टक्कर मार दी है. जिसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार देर रात की गई है. इसे भी पढ़ें - पंजाब">https://lagatar.in/punjab-after-pm-modi-rahul-gandhis-security-lapses-security-agencies-stirred-up/">पंजाब

: पीएम मोदी के बाद राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप

चासनाला पेट्रोल समीप हुआ हादसा 

बताया जा रहा है कि बस चासनाला पेट्रोल समीप खड़ी थी. तभी एक अनियंत्रित कार बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस एक पोल में जा टकराई. जबकि कार सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/decline-in-corona-cases-83876-new-patients-found-in-24-hours-895-deaths/">कोरोना

के मामलों में गिरावट, 24 घंटे में मिले 83,876 नये मरीज, 895 की मौत

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

घटना की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों की स्थिती गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - रोज">https://lagatar.in/valentines-week-begins-with-rose-dayif-someone-gives-you-a-rose-then-the-feeling-of-the-person-in-front-is-recognized-by-the-color/">रोज

डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू, आपको भी मिले गुलाब तो कलर से पहचाने सामने वाली की फीलिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp