Katras : कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद पांच नंबर में स्थानीय निवासी सत्यनारायण साव के घर का निर्माण कार्य चल रहा है. बुधवार को रॉड बांधने के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आने से कटहल धौड़ा निवासी मजदूर राजेश भुइयां (35 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य मजदूर जख्मी हो गए. कतरास थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी.
बताया गया कि छाताबाद पांच नंबर में सत्यनारायण साव के घर की दीवार के ऊपर रेलिंग बीम के लिए मजदूर रॉड बांधने का काम कर रहे थे. इसी दौरान आवास के ऊपर से गुजरे बिजली तार में लोहे की रॉड सट गई. रॉड में बिजली का करंट प्रवाहित होने से काम कर रहे चार मजदूरों को करंट का झटका लगा और सभी गिर गये. आनन-फानन में बिजली काट दी गई. इसके बाद मजदूर राजेश भुइयां गंभीर स्थिति में निचितपुर अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टर ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर तुरंत एसएनएमएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : चंपई सोरेन होंगे राज्य के अगले मुख्यमंत्री