Search

धनबाद : कालूबथान में एक टन कोयला जब्त

Nirsa : कालूबथान ओपी क्षेत्र के लेदाहड़िया पलासिया के रास्ते गुरुवार 23 दिसंबर की दोपहर कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राना के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत एक कोयला लदी बाइक सहित लगभग एक टन कोयला जब्त किया गया. हालांकि पुलिस वैन को देखते ही कोयला चोर जंगल का सहारा लेते हुए भाग निकले. जब्त किया गया कोयला क्षेत्र के पोड़ा भट्ठा एवं रिफ्रैक्ट्री मे खपाया जानेवाला था. इन दिनों कालूबथान ओपी क्षेत्र के पलासिया जंगल, सांगामहल नदी किनारे एवं बांदरचुआं पहाड़ी पर धड़ल्ले से अबैध कोयला उत्खनन कर क्षेत्र के विभिन्न भटठों में खपाया जा रहा है यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-celebrated-olchiki-language-day-in-rajganj-marshy/">धनबाद

: राजगंज दलदली में ओलचिकी भाषा दिवस मनाया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp