Search

धनबाद : सिंफर में वन वीक वन लैब कार्यक्रम, छात्रों को दी गयी कई जानकारियां

Dhanbad : केंद्रीय खनन व ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में गुरुवार को वन वीक वन लैब (ओडब्ल्यूओएल) अभियान के तहत "विद्यार्थी जिज्ञासा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 650 शिक्षक और छात्रों ने भाग लिया. सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा ने छात्रों को चंद्रयान 3 मिशन और कोविड वैक्सीन सहित देश की कई उल्लेखनीय उपलब्धियों और नवीनतम तकनीकी से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के साथ बातचीत, इंटरएक्टिव क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी और प्रयोगशाला की जानकारी दी गयी. (पढ़ें, राहुल">https://lagatar.in/rahul-will-come-to-srinagar-on-a-personal-visit-today-sonia-gandhi-will-reach-here-on-saturday/">राहुल

आज निजी दौरे पर श्रीनगर आयेंगे, सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी)

अच्छी आदतों और वैज्ञानिक सोच विकसित करने को कहा

डीसी वरुण रंजन अपने छात्र के दिनों को याद करते हुए बताया कि वो 2002 में स्टूडेंट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद आये थे. इस दौरान उन्होंने डिगवाडीह स्थित सिंफर के प्रयोगशालाओं का दौरा भी किया था. कहा कि यहां आकर पुराने दिनों की याद ताजा हो गयी है. उन्होंने छात्रों को अच्छी आदतों और वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात कही. डीसी ने विद्यार्थियों को अच्छे निर्णय लेने, समय प्रबंधन और उत्पादकता का महत्व समझाया. प्रधान वैज्ञानिक और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ललन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/with-the-accession-to-india-sovereignty-of-jammu-and-kashmir-became-subject-to-sovereignty-of-india-solicitor-general/">भारत

में विलय के साथ ही जम्मू कश्मीर की संप्रभुता, भारत की संप्रभुता के अधीन हो गयी : सॉलिसिटर जनरल

60 से अधिक लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी

छात्र-छात्राओं ने 60 से अधिक मॉडलों की विज्ञान प्रदर्शनी लगायी. मॉडलों को तीन ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप 1 में कक्षा 10, ग्रुप 2 में कक्षा 11-12 और ग्रुप 3 में कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों के छात्र शामिल थे. विकास को प्रदर्शित करने के लिए सिंफर के कुछ विभागों ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया. पोस्टर प्रदर्शित कर विकसित विभिन्न प्रौद्योगिकियों को दिखाया गया. प्रख्यात वैज्ञानिकों की एक जूरी ने सर्वश्रेष्ठ मॉडलों के चयन के लिए मूल्यांकन किया. छात्रों को प्रत्येक समूह में सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुनने का विकल्प भी दिया गया. प्रदर्शनी के दौरे के बाद छात्रों और शिक्षकों ने अनुसंधान से संबंधित विभिन्न विभागीय गतिविधियों को जानने के लिए सिंफर के विभिन्न विभागों का भी दौरा किया. साथ ही प्रासंगिक प्रश्न पूछकर संबंधित प्रौद्योगिकी की जानकारी प्राप्त की.

अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की

डीसी वरुण रंजन ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, आयोजन समिति के सदस्यों और दूर-दराज से आये और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर के प्रचार्य प्रवीण सिंह ने वन वीक वन लैब कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए, इससे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-railway-cutting-track-found-loaded-on-truck-police-engaged-in-investigation/">कोडरमा

: ट्रक पर लोड मिली रेलवे की कटिंग पटरी, पुलिस जांच में जुटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp