जब पूरे सावन सजी रहती थीं राखी की दुकानें
रांगाटांड़ के राखी विक्रेता सुनील कुमार का कहना है कि कुछ वर्ष पहले पूरे सावन माह दुकानें सजी रहती थीं. खरीदार भी जुटते थे. रक्षाबंधन के अंतिम सप्ताह में तो इतनी भीड़ होती थी कि दुकानदारी के लिए दो तीन लोगों को रखना पड़ता था. परंतु अब ऑनलाइन कंपनियों ने बिजनेस को ही ठंडा कर दिया. सबसे बड़ी बात है कि ये कंपनियां दिन-ब-दिन बाजार पर हावी होती जा रही हैं. शुरू में दुकानदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता था. मगर धीरे-धीरे कस्टमरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. आलम यह है कि 40 % कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं.ऑनलाइन बाजारों में आकर्षक राखियां
ऑनलाइन बाजारों में इन दिनों ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक राखियों की कई वैरायटी उपलब्ध है. लोग ऑर्डर भी कर रहे हैं. स्टोन राखी, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर राखी, वुडन वर्क, चंदन की राखी, गोल्डन और सिल्वर के मेटल राखियों की वैरायटी उपलब्ध है, वह भी आकर्षक ऑफर के साथ, जिसे देखकर लोग ऑनलाइन खरीदारी करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं.कंपनियां गिफ्ट पैक भी करा रही हैं उपलब्ध
ये ऑनलाइन कंपनियां ने भाई बहनों के लिए एक से एक आकर्षक गिफ्ट पैक उपलब्ध करा रही हैं. गिफ्ट आइटम पर भी विशेष छूट दी जा रही है. खरीदार राखियों के साथ ऑनलाइन गिफ्ट भी मंगवा रहे हैं. भाई के द्वारा बुक कराया गया गिफ्ट बहन के पास और बहन द्वारा बुक कराई गई राखी भाई के घर पहुंचाने का काम ये कंपनियां कर रही हैं. ग्राहकों को डेट ऑप्शन भी मिल रहा है यानी कि वह जिस दिन चाहे, उस दिन गिफ्ट की डिलीवरी भी करा सकते हैं.क्या है ऑनलाइन खरीदारी का राज
हीरापुर के संजय कुमार का कहना है कि लोकल मार्केट में राखियां इतनी महंगी बिक रही हैं कि लोग ऑनलाइन ही खरीदना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोकल मार्केट में प्रति राखी की कीमत ₹50 से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक है. लेकिन वही राखी ऑनलाइन बाज़ार में 20 से 70 रुपये तक घर बैठे मिल रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद:गोविंदपुर">https://lagatar.in/dhanbad-a-student-crossing-the-road-on-a-bicycle-in-govindpur-dies-after-being-hit-by-a-truck/">धनबाद:गोविंदपुरमें साइकिल से सड़क पार कर रहे छात्र की ट्रक के धक्के से मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment