Search

धनबाद : पीके रॉय कॉलेज इग्नू स्टडी सेंटर में ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग

Dhanbad : इग्नू स्टडी सेंटर पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में यूजी लर्नस् के लिए ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में रांची रीजनल सेंटर से सहायक निदेशक डॉक्टर रागिनी राय मौजूद थीं. स्वागत भाषण को-ऑर्डिनेटर डॉ बीके सिन्हा ने दिया. डॉ राजीव प्रधान, डॉक्टर मंतोष कुमार पांडेय ने भी विस्तार से नव नामांकित लर्नस को स्टडी सेंटर के बारे में तथा उनकी काउंसलिंग, परीक्षा, असाइनमेंट्स आदि समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला. डॉक्टर रागिनी राय ने विस्तार से इग्नू का परिचय देते हुए छात्रों की  समस्याओं को समझने, उसे दूर करने और उनके भविष्य के निर्माण में इग्नू की भूमिका पर रोशनी डाली. अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया. इस इंडक्शन सत्र में इग्नू सेंटर के सभी सह समन्वयक तथा कर्मी शामिल थे. सत्र का संचालन सहायक समन्वयक देवेंद्र कुमार चौबे ने किया. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 31 जनवरी 22 को पी जी के छात्रों के लिए परिचय सम्मेलन भी रांची क्षेत्रीय केंद्र के सहायक निदेशक डॉ  मोती राम की उपस्थिति में हुआ था. यह भी पढ़ें : झरिया-">https://lagatar.in/on-jharia-dhanbad-road-the-truck-entered-the-shop-trampling-the-bike-rider/">झरिया-

धनबाद रोड पर ट्रक बाइक सवार को रौंदते हुए दुकान में घुसा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp