4 को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करेगी भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
Dhanbad : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जबसे नई सरकार बनी है, पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है. सरकार अबुआ आवास देने के नाम पर सिर्फ वसूली कर रही है. सरकारी कार्यालयों में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं हो रहा है. इस करप्शन के खिलाफ भाजपा राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 4 मार्च को धरना-प्रदर्शन करेगी. मरांडी रविवार को धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सांसद, विधायक समेत कार्यकर्ताओं से 4 मार्च के आंदोलन को सफल बनाने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री के एक मार्च के दौरे के बारे में सभी गांव, टोला और मोहल्लों में जाकर जानकारी देने को कहा. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की स्थापना के बाद से देश में काफी परिवर्तन आया है, एक अलग माहौल बना है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का झारख्ंड आमन हो रहा है. इसलिए झारखंडी अपनी पारंपरिक वेश-भूषा, ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ भारी तादाद में पहुंचकर उनका स्वागत करें.
स्थानीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट भाजपा के लिए चुनाव में गारंटी वाली सीट है. इसलिए पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. चुनावी कार्यालय से यह संदेश जाना चाहिए कि हम ऐतिहासिक परिणाम भी लाएंगे. इस दौरान पीएन सिंह ने इस बार 400 पार, अबकी बार फिर से मोदी सरकार का नारा लगाया. कार्यालय उद्घाटन के बाद बाबूलाल मरांडी सहित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात भी सुनी. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, सरोज सिंह, सत्येंद्र कुमार, सुरेश साहू, रोहित लाल सिंह, जिला अध्यक्ष श्रवन राय, ग्रामीण जिला के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, हरिप्रकाश लाटा, रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, संजीव अग्रवाल, रमेश राही आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : भालू के बच्चे को घर में रखने वाले को वन विभाग ने भेजा जेल