Search

धनबाद : फायरिंग में खोखा मिलने की शि‍कायत पर भड़के ओपी प्रभारी, बदलवाया अवेदन

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-mafia-stealing-hundreds-of-trucks-of-sand-daily-from-barakar-and-khudia-river/">(Dhanbad)

जिले की बोडरागढ़ स्थित बीसीसीएल  पीबी एरिया की कोलियरी में 6 जुलाई की देर रात हुई लूटपाट, मारपीट और फायरिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कोलियरी प्रबंधक विजय प्रताप साह ने बोडरागढ़ ओपी में मामले की लिखित शिकायत दी थी, जिसमें घटना के बाद वहां गोली का खोखा मिलने की बात थी. इस पर ओपी प्रभारी सौरभ चौबे भड़क गए और आवेदन लेने से इंकार कर दिया. ओपी प्रभारी चाहते थे आवेदन में फायरिंग होने और खोखा मिलने का जिक्र नहीं होना चाहिए. मजबूरन कोलियरी प्रबंधक को दूसरी शिकायत लिखकर देनी पड़ी, जिसमे फायरिंग व खोखा मिलने का जिक्र नहीं था. हथियारबंद अपराधियों ने बोडरागढ़ कोलियरी में धावा बोलकर 16 कर्मि‍यों सहित चार गार्डों को बंधक बनाकर मारपीट की थी. इसमें तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है.

50 बदमाशों ने कर्मियों को बंधक बना की थी लूटपाट  ‍

ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात 40 से 50 की संख्या में कोलियरी पहुंचे चोरों ने फायरिंग कर जमकर लूटपाट की थी. अब ओपी प्रभारी और झरिया थाना प्रभारी लूट कांड में फायरिंग होने और खोखा मिलने की शिकायत क्यों नही लेना चाहते थे यह तो खुद थाना प्रभारी ही बता सकते हैं. जबकि पीड़ि‍त कर्मियों का कहना है उनलोगों ने गोली का खोखा देखा था. कोलियरी के हाजरी बाबू बलवंत सिंह ने खुद अपने हाथ से खोखा उठाकर दरोगा निरंजन प्रताप को दिया था. यह वाकया कोलियरी के कर्मियो और बोडरागढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ हैं. इधर, एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मुझे ऐसी शिकायत नहीं मिली है, शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस बीच भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने शुक्रवार को सेंट्रल अस्पताल पहुंचकर वहां इलाजरत घायल कर्मियों का हालचाल जाना. साथ ही पुलिस से अपराधियों पर कार्रवाई की मांग भी की.

घटना के बाद से कर्मियों में भय, सुरक्षा की मांग

इधर, लूट की घटना के बाद से कर्मियों में भय का माहौल है. कोलियरी प्रबंधक विजय प्रसाद साह ने शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की तैनातगी की मांग की है. साथ ही पुलिस से भी गश्‍ती बढ़ाने का आग्रह किया है. बता दें कि‍ बोडरागढ़ में लोहा चोरों ने पि‍छले करीब तीन महीने से तांडव मचा रखा है. बीसीसीएल के लाखों रुपए के लोहे के पार्ट्स काटकर ले जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. स्थानीय कर्मियों ने बताया कि‍ चार दिन पहले भी बोडरागढ़ कोलयरी के समीप हॉलपेक काटकर चोर ले जा रहे थे. कर्मियों को देखकर भाग निकले थे. एक महीने पहले भी तीन नंबर पिट के इंजन घर से पार्ट्स, पिनियन, बॉक्स सहित अन्य लोहे के सामान चुराकर बड़े वाहन पर लाद कर ले गए थे. वहीं, तीन माह पहले बालू बंकर रेलवे साइडिंग के बगल में बीसीसीएल की दो बड़ी टंकी,  दो बड़े पाइप ले गए, जिसकी कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/bccl-and-cisf-responsible-for-coal-theft-in-dhanbad-anoop-singh/">धनबाद

में कोयला चोरी के लिए BCCL और CISF जिम्मेवार- अनूप सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp