Search

धनबाद: भागा रेलवे फाटक को जल्द खोलें, DRM को PN Singh की चेतावनी

Dhanbad. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने आद्रा डिवीजन के डीआरएम को भागा रेलवे फाटक को जल्द खोलने की चेतावनी दी है. उन्होंने 25 मई को फोन पर डीआरएम से बात की. कहा कि अगर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं करना है तो गढ्ढे की भराई कर फाटक को खोल दिया जाए. बिना कार्य फाटक बंद करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ वर्षों से फाटक बंद होने के कारण लोगों की दुकानदारी चौपट हो गई है. आसपास के लोगों को आवगमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने डीआरएम से कहा कि फाटक खुलवाने की मांग को लेकर स्थानीय पार्षद मनोज साव 22 मई से अनशन पर हैं. उनकी हालत खराब हो रही है. इसलिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करें या फिर फाटक को खोल दें. ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा 18 मार्च 2021 से भागा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरु किया गया था. लेकिन, कुछ ही माह बाद निर्माण कार्य बंद हो गया. इससे आक्रोशित लोगों  ने 22 मई को जामाडोबा में जनसभा का आयोजन किया था. यह भी पढ़ें : ठेकेदार">https://lagatar.in/dhanbad-ats-team-engaged-in-investigation-of-firing-at-contractors-house-got-information-from-family/">ठेकेदार

के घर फायरिंग की जांच में जुटी एटीएस टीम, परिवार से ली जानकारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp