Search

धनबाद : जिस्मफरोशी के धंधे का विरोध किया तो की मारपीट, दुकान में ताला जड़ा

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद के बरटांड़ पंडित क्लिनिक स्थित कॉस्मेटिक की दुकान चला रही राधा घोषाल को ब्यूटी पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट का विरोध करना महंगा पड़ रहा है. ब्यूटी पार्लर उसकी दुकान के सामने ही है. धंधेबाज ने राधा घोषाल के साथ मारपीट की, उसे अवैध धंधे में शामिल होने को कहा. बात नहीं मानी तो धंधेबाज ने मालिक संग मिल कर राधा घोषाल की कॉस्मेटिक दुकान में ताला जड़ दिया. न्यायालय में भी मामला दर्ज है. धनबाद पुलिस से भी शिकायत की गई.

  पुलिस से की शिकायत, मगर कार्रवाई नदारद

परंतु पुलिस का रवैया निराशाजनक है. धंधेबाजों व मकान मालिक के दबदबे से घबराई महिला ने आज गांधी सेवा सदन में मीडिया से न्याय की गुहार लगाई. रानी रोड भुदा निवासी राधा घोषाल ने बताया कि बरटांड़ के पंडित क्लीनिक के समीप एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाकर वह पति व बच्चों का भरन पोषण करती है. महिला ने बताया कि उसकी दुकान के ठीक सामने 40 वर्षीय मोना खातून नामक महिला ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही है. जानकारी मिलने के बाद विरोध किया तो पार्लर वाली महिला तथा उसके दो गुर्गे अजय कुमार एवं मरियम खातून ने उन्हें भी इस धंधे में शामिल होने तथा एक अन्य ब्यूटी पार्लर चलाने का दबाव बनाया. बात नहीं मानी तो दुकान खाली करने का दबाब डाला.

    मकान मालिक की है धंधेबाजों से मिलीभगत

दुकान छोड़ने के लिए मकान मालिक संजय मंडल से बॉन्ड के समय दिए 80 हज़ार रुपये की मांग की तो मकान मालिक तथा ब्यूटी पार्लर संचालिका के दो गुर्गोंने नके साथ छेड़छाड़ व पिटाई की. उन्होंने न्यायालय में सीपी केस दर्ज कराया, जो कि अब भी लंबित है. सूचना लगते ही संजय मंडल, अजय मंडल, मोना खातून ने विगत 22 सितंबर की रात को उनके घर में घुस कर हमला कर दिया. तत्काल धनबाद थाना को सूचना दी. इसके बाद उन लोगों ने फिर मारपीट व गाली-गलौज की. धंधेबाजों के साथ मकान मालिक ने दुकान खाली कराने की नीयत से दुकान में ताला जड़ दिया. इस मामले में अब तक धनबाद थाना का भी रवैया निराशजनक है. हालत  यह है कि धंधेबाजों का हौसला बढ़ गया है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-relationship-made-with-woman-on-the-pretext-of-job-victim-wandering-for-justice/">धनबाद

:  नौकरी का झांसा देकर महिला से बनाया संबंध, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp