Dhanbad : धनबाद जिले के डिगवाडीह स्टेडियम में भाजपा की ओर से आयोजित सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन शनिवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार बालाओं के अश्लील डांस पर विपक्षी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसे धनबाद कोयलांचल का अपमान बताया है. वहीं, दूसरी ओर इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.
ज्ञात हो कि सांसद खेल महोत्सव में पहले दिन के इवेंट्स की समाप्ति के बाद देर शाम से दो गोला चैता का आयोजन किया गया. इसमें बलिया के गायक स्वामी नाथ और नवादा, बिहार के शिवशंकर यादव प्रस्तुति दी. इस दौरान बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. रात में हुए इस अश्लील नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भाजपा के विभिन्न ग्रुपों में इस वीडियो को पार्टी के कार्यकर्ता शेयर कर रहे हैं. इस पर विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
खेल महोत्सव की वास्तविकता सामने आ गई : रत्नेश यादव

झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव ने कहा कि भाजपा जिस प्रकार जनता का ध्यान ज्वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए संड्ययंत्र रचती है, सांसद खेल महोत्सव उसी का हिस्सा है. इसकी वास्तविकता सामने आ गई है. कार्यक्रम का उद्देश्य बार बालाओं का नाच दिखाना था. इससे इनकी कथनी और करनी स्पष्ट हो गई है. खेलों से इनका कोई लेना-देना नहीं है.
यह खिलाड़ियों को अपमानित करने जैसा : अशोक बर्णवाल

झरिया नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक बर्णवाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में बार बाला के ठुमके लगना खिलाड़ियों को अपमानित करने जैसा है. इसके लिए धनबाद के सांसद पीएन सिंह सहित भाजपा के सभी नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए. खेल महोत्सव में खेल जगत से जुड़े जिले के किसी भी पदाधिकारियों को न तो जानकारी दी गई, न ही उन्हे अमंत्रित किया गया. इससे पीएम नरेंद्र मोदी के अंधभक्तों की असलियत सामने आ गई है.
भाजपा का असली चरित्र सबके सामने आ गया : देबू महतो

झामुमो नेता देबू महतो ने कहा कि इस आयोजन से भाजपा का असली चरित्र सबके सामने आ गया है. देश की महा झूठी पार्टी के सांसद की कलई खुल गई है. चैता कार्यक्रम में बार बालाओं को नचाना जनता के प्रतिनिधि को शोभा नहीं देता. सांसद ने इस कृत्य से धनबाद के खेल प्रेमियों का भी दिल दुखाया है. जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
खेल महोत्सव में अश्लील डांस सरासर गलत : रूपेश पासवान

युवा जदयू के धनबाद जिला अध्यक्ष रूपेश पासवान ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव में बार बालाओं का अश्लील डांस पूरी तरह से गलत है. यहां के जनप्रतिनिधि भाजपा को दागदार कर रहे हैं. जहां एक तरफ सरकार खेल महोत्सव के जरिए छुपी प्रतिभाओं को उजागर करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर बार बालाओं का डांस कराकर भाजपा ने समाज के सामने अपनी छवि को धूमिल किया है.
बालाओं के नाच से समाज में गलत संदेश जाएगा : विजय कुमार

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अद्यक्ष और झामुमो के नेता विजय कुमार ने कहा कि वह सांसद खेल मोहत्सव के दौरान अश्लील डांस कार्यक्रम के आयोजन की कड़ी निंदा करते हैं. इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का भविष्य किस प्रकार उज्जवल होगा यह समझ से परे है. कार्यक्रम में बार बालाओं के नाच से समाज में गलत संदेश जाएगा. इससे भाजपा की असलियत सबके सामाने आ गई है.
भाजपा नेताओं ने पल्ला झाड़ा
मुझे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं : हरिप्रकाश लाटा

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना के बारे में कुछ पता नहीं है.
मैं इसके बारे कुछ नहीं जानता : राज सिन्हा

धनबाद के विधायक राज सिन्हा से इस मुद्दे पर राय ली गई. उन्होंने कहा कि मैँ इस तरह की घटना के बारे कुछ नहीं जानता.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मैथन में बदमाशों ने सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा को पहनाई चप्पल की माला
[wpse_comments_template]