Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित एसी मार्केट व भगवती कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के आदेश पर मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त संतोषिणी मुर्मू नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम के साथ दोनों मार्केट कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग की जांच करने पहुंचीं.यह जांच स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कि गई. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि एसी मार्केट के शौचालय का पानी सड़क पर बहाया जा रहा है. इसके लिए मार्केट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही पाया कि मार्केट की हालत काफी जर्जर हो गई है. पहले भी इस मार्केट को नोटिस दिया गया था, जिसके बाद मामूली मरम्मत करा कर मार्केट को जर्जर हाल में ही छोड़ दिया गया. मार्केट में बड़े पैमाने पर मरम्मत की आवश्यकता है.
वहीं, भगवती कॉम्प्लेक्स प्रबन्धन ने बिल्डिंग के बाहर सड़क पर सेप्टिक टैंक बना दिया है. पानी की टंकी भी सड़क किनारे ही रख दी गई है.इसके चलते टंकी ओवरफ्लो कर पानी सड़क पर बहता रहता है. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि पूरी बिल्डिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं. बिल्डिंग के नक्शे की भी जांच की जाएगी.बिल्डर को सारे कागजात लेकर कार्यालय आने का आदेश दिया है. जांच टीम में सहायक नगर आयुक्त संतोषिणी मुर्मू के अलावा फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सुपरवाइजर रोहित रंजन, मनोज सिंह, संजय कुमार शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद, रांची सहित आधा दर्जन जेलों में खूनी गैंगवार की आशंका
[wpse_comments_template]