Nirsa : ईसीएल ने धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305548&action=edit">(Dhanbad)
जिले के निरसा स्थित गोपीनाथपुर की बंद खदान में 8 मई को भराई का काम शुरू कर दिया. इसमें जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है. इससे पहले निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में ईसीएल के सुरक्षा बलों ने बंद पड़ी खदानों में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित किया. साथ ही ग्रामीणों को उस ओर नहीं जाने की चेतावनी भी दी.यह कार्रवाई खान सुरक्ष महानिदेशालय के निर्देश पर की गई. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बंद खदानों में अवैध खनन से चाल धंसने की कई घटनाएं हुई हुईं. इसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. इसे देखते हुए खान सुरक्षा महानिदेशालय व धनबाद के एसएसपी ने ऐसी खदानों को चिह्नित कर उन्हें भरने का आदेश दिया था. स्थानीय पुलिस ने ऐसी खदानों के आसपास के ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि उन इलाकों में नहीं जाएं, वर्ना हादसा होने पर खुद जिम्मेदार होंगे.. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=305575&action=edit">धनबाद:
राजगंज में कार से टकराया टेम्पो, चालक की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : ग्रामीणों को बंद खदानों की ओर नहीं जाने का आदेश

Leave a Comment