Dhanbad : जिले में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने सेवा से हटाए जाने के विरोध में 12 अप्रैल मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. हटाए गए कर्मचारी पवन भगत ने बताया कि कोविड काल में कर्मियों ने जिले के विभिन्न जगहों में काम किया. माइक्रोबायोलॉजी एसएनएमएमसीएच, सदर अस्पताल, सीएचसी, सेंट्रल अस्पताल, रेलवे स्टेशन में कोविड जांच की, मोबाइल टीम आदि जगहों में अपनी सेवा दी. लेकिन उन्हें अचानक हटा दिया गया. इसी के विरोध में धरना दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्पीड पोस्ट के जरिये मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि 6 माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया. सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने की बात कही थी, जो नहीं दी गई. धरना दे रहे लोगों ने स्थायी नौकरी देने की मांग की है. धरना में विशाल कुमार महतो, पवन भगत, दिनेश मिर्धा, बद्रीनाथ मंडल, राजेश कुमार, चंपा हेंब्रम, मीना हेंब्रम, नीरज कुमार, यशोदा कुमारी, दीपक मंडल, सुबोध कुमार, झंटु कुमार, रवि महतो, जलाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhanyya-in-shalimar-purnadih-township-of-jorapokhar-police-station/">धनबाद
: जोड़ापोखर थाना की शालीमार पुरनाडीह बस्ती में धांय-धांय [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-dhanyya-in-shalimar-purnadih-township-of-jorapokhar-police-station/">
धनबाद : हटाये गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

Leave a Comment