Search

धनबाद : 276 करोड़ से बना ओवरब्रिज 6 सालों में ही हुआ जर्जर, मलबा गिरने से मची अफरा-तफरी

  • सांसद ने कंपनी पर FIR और ब्लैकलिस्टिंग की मांग की

Dhanbad :   शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित खरनी मोड़ के समीप एनएच-19 (कोलकाता- दिल्ली मुख्य मार्ग) पर बने ओवरब्रिज का एक हिस्सा गुरुवार को अचानक नीचे अंडरपास पर गिर गया. मलबा गिरते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस वक्त नीचे से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

 

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में करीब 276 करोड़ रुपये की लागत से कौआबांध-गोविंदपुर फ्लाईओवर का निर्माण अशोका बिल्डिकॉम कंपनी ने किया था. लेकिन महज कुछ ही वर्षों में पुल की स्थिति इतनी खराब हो गई कि पिलर संख्या 267 के पास उसका हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा.

 

Uploaded Image

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज और अंडरपास से वाहनों का परिचालन जारी रहा, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहा. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई से मांग की है कि ओवरब्रिज की तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके.

 

Uploaded Image

 

इधर घटना की सूचना मिलते ही धनबाद सांसद ढुलू महतो मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ओवरब्रिज निर्माण कार्य में भारी लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ अविलंब FIR दर्ज और उसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग की.  उन्होंने कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट है कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता से समझौता किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी और निगरानी एजेंसी दोनों की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp