Dhanbad: धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वर्चुअल मोड में पीएम केयर्स फंड से बने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उदघाटन किया. जबकि अस्पताल परिसर में अधीक्षक और प्राचार्य ने फीता काटकर दोनों प्लांटों का विधिवत उदघाटन किया.
इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर : नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है
अधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्णवाल और प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन सिन्हा ने बताया कि SNMMCH में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उदघाटन किया गया है. इसकी क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट और 600 लीटर प्रति मिनट के हिसाब से ऑक्सीजन उत्पादन करने की है. इसका इस्तेमाल कैथलैब और अस्पताल के मुख्य परिसर में इलाजरत मरीजों के इलाज में किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश