Sindri : बिजली तार की चपेट में आने से गुरुवार 7 अप्रैल को बलियापुर प्रखंड के दूधिया पंचायत स्थित राजवार टोला निवासी किसान रथु रजवार के खलिहान में रखे हजारों रुपये मूल्य की बिचाली सहित धान जलकर खाक हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अचानक खलिहान से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग जुट गये. मुखिया रफीक अंसारी ने अग्निशमन विभाग व विद्युत विभाग को सूचना दी. दमकल वाहन के पहुंचने तक बिचाली और धान जलकर खाक हो चुके थे. मुखिया रफीक अंसारी ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया है और बलियापुर अंचल अधिकारी से किसान को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bad-handpumps-teasing-thirsty-people-in-gaushala-market/">धनबाद
: गोशाला बाजार में प्यासे लोगों को मुंह चिढ़ा रहे खराब चापाकल [wpse_comments_template]
धनबाद: बिजली तार की चपेट में आने से बिचाली सहित धान जलकर खाक

Leave a Comment