Search

धनबाद : इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या में पलामू के जमादार की बेटी का हाथ !

 बोकारो में परिवार से अलग रहती है युवती, घटना से पहले रात में दोस्त संग आई थी

Dhanbad : धनबाद सदर थाना क्षेत्र के लॉ कालेज के समीप इंजीनियरिंग के छात्र अमरदीप भगत की हत्या मामले में पलामू में पोस्टेड एक जमादार की बेटी की संलिप्तता सामने आ रही है. वह परिवार से अलग बोकारो के सेक्टर-8 में रहती है. धनबाद पुलिस ने उसे और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है. दोनों को साथ लेकर पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. फिलहाल वारदात में प्रयुक्त हथियार को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह लॉ कालेज के समीप से अमरदीप भगत खून से लतपथ पाया गया था. पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अमरदीप की मां के बयान पर पुलिस ने बोकारो सेक्टर आठ की रहने वाली एक युवती और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है. वारदात के पीछे प्रेम त्रिकोण होने की बात कही जा रही है. पुलिस का अनुसंधान जारी है. युवती को लेकर पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को भी छापेमारी की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mourning-spread-in-manitand-as-soon-as-dead-bodies-of-two-best-friends-arrived/">धनबाद

: दो जिगरी दोस्तों के शव पहुंचते ही मनईटांड़ में पसरा मातम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp