Dhanbad : एसएनएमएमसीएच, धनबाद में सोमवार को जेनरल मेल-फीमेल वार्ड के पास अचानक तेज आवाज के साथ ऑक्सीजन गैस पाइप में लीकेज से अफरातफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने इसकी सूचना कर्मचारियों को दी. जानकारी मिलते ही प्रबंधन हरकत में आया और ऑक्सीजन सप्लाई को तत्काल बंद करया गया. इसके बाद तकनीकी कर्मचारी उक्त स्थल पहुंचे और लीकेज को बंद किया. फिलहाल उक्त वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई बंद है. पुष्पा सेल कंपनी को मरम्मत के लिए सूचना दे दी गई है. हालांकि अन्य वार्डों में ऑक्सीजन सप्लाई सामान्य है. मरीज की परिजन पार्वती देवी ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप में लीकेज से पहले हुई तेज आवाज से वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों में भय का माहौल उतपन्न हो गया था. लेकिन अस्पताल की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए लीकेज बंद कर दिया गया. तब मरीजों ने राहत महसूस की. एक अन्य मरीज के तिलक चंद ने बताया कि ऑक्सीजन लीक होने से कुछ देर के लिए घबराहट हुई थी. फिलहाल सब कुछ ठीक है. यह भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/only-nitish-will-take-the-decision-of-nishant-entering-politics/">नीतीश
ही लेंगे बेटे निशांत का राजनीति में आने का निर्णयः जदयू हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
धनबाद : SNMMCH में ऑक्सीजन पाइप में लीकेज से मरीजों में अफरातफरी

Leave a Comment