Search

धनबादः महुदा में सड़क धंसने से हड़कंप, आवागमन बाधित

Dhanbad : महुदा थाना क्षेत्र के हाथूडीह वाशरी कॉलोनी जाने वाली मुख्य सड़क शुक्रवार को अचानक धंस गई. भू-धंसान की इस घटना के बाद इलाके मे अफरातफरी मच गई. सड़क धंसने से वहां गहरा गड्ढा बन गया है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घटना के बाद कॉलोनी का संपर्क मार्ग बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. 

घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आया और तत्काल जेसीबी मशीन भेजकर गड्ढे को भरकर सड़क को समतल कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी इस स्थान पर भू धंसान हो चुका है.उन्होंने इस भू-धंसान का कारण क्षेत्र में अवैध कोयला खनन को ठहराते हुए कहा कि जहां यह गड्ढा बना है उसके बिल्कुल पास ही अवैध उत्खनन स्थल है .उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की है कि क्षेत्र में हो रहे सभी अवैध कोयला उत्खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Follow us on WhatsApp