में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की उठी मांग
धनबादः पारा शिक्षकों ने सरकार को याद दिलाया वादा...
Dhanbad: कोयलांचल धनबाद के करीब 2900 पारा शिक्षकों ने शनिवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम बैठक की. जिसमें पारा शिक्षकों ने सरकार को वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा कि 9 जून को हेमंत सरकार के द्वारा आकलन आधारित नियमावली बनाई गई थी. उस समय पारा शिक्षकों को आंकलन आधारित परीक्षा लेकर स्थायीकरण करके नियमावली की बात हुई थी. जिसे अभी तक लागू नहीं किया. इसके बाद शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/demand-for-honorarium-payment-of-untrained-mercury-teachers-in-jamtara/14863/">जामताड़ा
में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की उठी मांग
में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की उठी मांग

Leave a Comment