Dhanbad: कोयलांचल धनबाद के करीब 2900 पारा शिक्षकों ने शनिवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम बैठक की. जिसमें पारा शिक्षकों ने सरकार को वादा याद दिलाया. उन्होंने कहा कि 9 जून को हेमंत सरकार के द्वारा आकलन आधारित नियमावली बनाई गई थी. उस समय पारा शिक्षकों को आंकलन आधारित परीक्षा लेकर स्थायीकरण करके नियमावली की बात हुई थी. जिसे अभी तक लागू नहीं किया. इसके बाद शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की उठी मांग
पारा शिक्षकों ने दोहराई स्थायीकरण की मांग
वहीं मौजूद पारा शिक्षक के जिला महासचिव मो शेख सिद्दकी ने कहा कि धनबाद में 2900 पारा शिक्षक कार्यरत है. जो कि इस नियमावली की मांग कर रहे हैं कि आकलन आधारित परीक्षा लिया जाए. जिसके तहत पारा शिक्षकों का स्थायीकरण किया जाए. हेमंत सोरेन उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए आंकलन आधारित परीक्षा कैबिनेट से पास करवाएं. सरकार ने यह घोषणा की थी कि सरकार बनते ही 3 महीने के अंदर नियमावाली को विधानसभा से पास करवाएंगे हेमंत सरकार ने जो वादे किए थे. उसे पूरा करने का काम किया जाए.
इसे भी देखें-
इसी संबंध में पारा शिक्षकों के एक दल ने बैठक कर अपनी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की रणनीति बनाई. इसके साथ ही पारा शिक्षकों ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनकी मांगों को पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए पूरी करेंगे. इसी विश्वास के साथ वह लोग बैठक कर रहे हैं और अभी फिलहाल कोई आगे की कोई आंदोलन की रणनीति नहीं तैयार की गई है. अगर फिर भी मांग नहीं मानी जाती तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.