Dhanbad : झरिया के भौंरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहाजटांड़ में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, लर्निंग गैप की भरपाई, रेल परीक्षा, प्रयास कार्यक्रम तथा व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. शिक्षकों और अभिभावकों ने यह संकल्प लिया कि बच्चों की शिक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद नायक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर स्व-अध्ययन के समय सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. इनमें पशुपति महतो, राजकुमार यादव, सरोज बड़ा, सुभाष महतो, राजू तुरी, संतोषी देवी, जिया कुमारी, निर्मल गोराई, आशा कुमारी, मनोज मल्लिक, रमेश सोरेन, मुकेश तुरी, नुनीबाला देवी, शिबानी देवी, कजली देवी, दिलीप महतो और रामदेव महतो प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment