Madhuban : कतरास-चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन पर रविवार की देर रात ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. मधुबन की बिराजपुर बस्ती के समीप रात करीब ढाई बजे रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री रोहित शर्मा (45 वर्ष) अचानक गिर गया. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर रात भर पटरी के किनारे पड़ा रहा. उसके सिर में गंभीर चोटें हैं. सोमवारक सुबह ग्रामीणों की सूचना पर खरखरी ओपी की पुलिस व फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल यात्री को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा. बाद में कतरास जीआरपी व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने घायल यात्री के पास से बरामद मोबाइल, हेडफोन व जमालपुर से रांची का रेल टिकट जीआरपी को सौंप दिया है. जीआरपी मोबाइल से संपर्क कर यात्री के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
[wpse_comments_template]