Search

धनबाद : 24 घंटे में दूसरी बार डिरेल हुई यात्री ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Dhanbad : जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो स्टेशन) पर 24 घंटे के अंदर दो बार ट्रेन डिरेल हो गई. गुरुवार की रात अप यार्ड के सात नंबर लाइन पर शंटिंग के दौरान एक खाली यात्री ट्रेन की चौथी बोगी बेपटरी हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए ट्रेन से बेपटरी हुई बोगी को अलग किया. बेपटरी हुई बोगी को फिर पटरी पर लाया गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-gua-martyrs-day-will-be-celebrated-with-simplicity-due-to-corona-infection/">किरीबुरु

: कोरोना संक्रमण के कारण सादगी से मनाया जाएगा गुवा शहीद दिवस

बुधवार को भी डिरेल हुई थी ट्रेन

बता दें कि बुधवार को भी यात्री ट्रेन डिरेल हुई थी. पहली घटना बुधवार देर रात की है. जहां शंटिंग के दौरान गोमो चौपन सवारी गाड़ी भी बेपटरी हो गई थी. जिसके बाद काफी मशक्कत से सवारी गाड़ी को पटरी पर लाया गया था. इसके कारण गोमो चौपन सवारी गाड़ी लगभग तीन घंटे बाद गोमो से खुली थी. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. 24 घंटे के अंदर दो यात्री ट्रेनों के डिरेल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है. अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. टेक्निकल टीम को जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें -मुकेश">https://lagatar.in/the-command-of-just-dial-came-in-the-hands-of-mukesh-ambani-the-deal-was-completed-in-3500-crores/">मुकेश

अंबानी के हाथों में आयी Just Dial की कमान, 3500 करोड़ में पूरी हुई डील [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp