Dhanbad : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गोविंदपुर–साहेबगंज रोड पर स्थित अपना नर्सिंग होम में शनिवार 26 मार्च की देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन रुमप्पा देवी ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मी रामचंद्र रजक को इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. परंतु अस्पताल कर्मियों और डॉक्टरों ने लापरवाही बरती और उनकी मौत हो गई.
हंगामा कर रहे मरीज के एक अन्य परिजन रोहित कुमार रजक ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि रुपये ऐंठने के चक्कर में मरीज को दूसरे अस्पताल में रेफर नहीं किया गया, जबकि अस्पताल के आईसीयू का मॉनिटर नहीं चल रहा था. इसके अलावा अस्पताल कर्मी भी नशे में मरीज की देख रेख कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक लापरवाही की वजह से उनके मरीज को सही समय पर इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
हालांकि अस्पताल के प्रबंधक की ओर से संदीप कुमार ने सभी आरोपों से इंकार किया है. उनके मुताबिक इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है और चिकित्सकों की देखरेख में पूरा इलाज हुआ है. मौके पर गोविंदपुर थाना पुलिस पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डोकरा रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य बंद कराया
[wpse_comments_template]