Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) के सदर अस्पताल में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मरीज के परिजनों ने 21 मई को बदसलूकी की. महिला सुरक्षाकर्मी ने जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की कोशिश, तो आरोपी भाग खड़े हुए. मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदपुर के अमरपुर निवासी शाहीन परवीन 17 मई से अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती है. तब से उसके 3-4 पुरुष परिजन प्रतिदिन वार्ड में घंटों जमे रह रहे हैं. महिला वार्ड में पुरुषों के आने-जाने से प्रसूताओं को काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए महिला सुरक्षा कर्मी ने उक्त मरीज के पुरुष परिजनों को वार्ड से बाहर जाने को कहा, इस पर वे महिला सुरक्षा कर्मी से ही उलझ गए और बदसलूकी करने लगे.
इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजीव प्रसाद ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. शिकायत मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाइ होगी. उन्होंने कहा कि एक ही परिजन अपने मरीज से से मिल सकता है. महिला वार्ड में पुरुषों का जमावड़ा पूरी तरह गलत है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : गोविंदपुर में पेड़ पर फंदा से झूलता मिला व्यक्ति का शव, पहचान नहीं