Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन की तैयारी की है. धनबाद के सिविल सर्जन को भी इस संबंध में कई निर्देश मिले हैं. राज्य यक्ष्मा नियंत्रण विभाग ने जिले में टीबी के मरीजों के साथ रह रहे उनके स्वजनों की जांच तेज करने का निर्देश दिया है. अभियान के तहत ऐसे लोगों की खोज तेज करने को कहा गया है, जो मरीजों के संपर्क में आने से बीमार हो रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि जांच अभियान तेज किया जाए. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी प्रभारियों को. टीबी के मरीजों को चिन्हित कर दवा देने के लिए कहा गया है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर जफरुल्लाह ने बताया कि टीबी के उन्मूलन के लिए विशेष अभियान का उद्देश्य बीमारी से पहले लोगों को आगाह करना है. जांच में यदि घर के सदस्य भी संक्रमित पाए जाते हैं, तो उन्हें दवा देकर ठीक किया जाए. जहां स्वजन जांच के बाद निगेटिव पाए जा रहे हैं, उन्हें एहतियातन बचाव की दवा दी जा रही है. सदर अस्पताल में टीबी के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-twelve-wheel-truck-crushed-the-bike-rider-in-thatch-bangla-people-blocked-the-road/">धनबाद
: फूस बांग्ला में बारह चक्का ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, लोगों ने की सड़क जाम [wpse_comments_template]
धनबाद : टीबी उन्मूलन अभियान के तहत मरीजों के स्वजनों की भी होगी जांच

Leave a Comment