Dhanbad : धनबाद सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में पीसी एंड पीएनडीटी की टीम ने शनिवार को शहर के असर्फी हॉस्पिटल और आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अस्पतालों में कई अनियमितताएं पाई गईं. आम्रपाली सिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण में टीम ने पाया कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही अस्पताल चल रहा है. अस्पताल में बिना डॉक्टर के ही एक मरीज का इलाज किया जा रहा था. अस्पताल में डॉ. एसके दास की लगी फोटो देखकर टीम ने जब उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस अस्पताल से जुड़े नहीं हैं.
सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि बिना वैध रजिस्ट्रेशन अस्पताल चलाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. आम्रपाली हॉस्पिटल से नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा. वहीं, असर्फी हॉस्पिटल की जांच के दौरान टीम ने किचन में गंदगी पाई. मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नहीं थी. क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जरूरी रजिस्ट्रेशन डिस्प्ले, फायर एनओसी और बेड चार्ज की सूची आदि की जानकारी रिसेप्शन पर उपलब्ध नहीं थी. टीम में सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा के अलावा डॉ. विकास कुमार राणा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, फूड सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. राकेश इंदर, रत्नेश श्रीवास्तव, डॉ. मंजु दास, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शम्स तबरेज, निता सिन्हा व पूजा रत्नाकर शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment